भारत की राजधानी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी की है.उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अभी पूरी तरह मच्योर नहीं हुए हैं.उन्हें थोड़ा और वक़्त देने की ज़रूरत है.समाजवादी पार्टी और कोंग्रेस के गठबंधन पर शीला दीक्षित बोलीं मुझे इस गठजोड़ से ज़रा भी दिक्कत नहीं हैं.मेरे खराब स्वास्थ्य के कारण में कांग्रेस के प्रचार प्रसार में हिस्सा नहीं ले पा रही हूँ.
राजनीति में बदलाव का दौर जारी
- शीला दीक्षित ने चुनावी समय को बदलाव की राजनीति कहा.
- राजनीति में वक़्त के साथ बहुत कुछ बदला है लोगों के विचार बदले हैं.
- राजनितिक भाषा में भी बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.
- हम इस बदलाव को सकारत्मक नजरिये से देख रहे हैं.
- जो साफ तौर पर कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाने में मदद कर रही है.
प्रधानमन्त्री मोदी के कथन की निंदा
- पिछले दिनों पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह पर वर्तमान प्रधानमन्त्री की टिप्पणी की
- शीला दीक्षित ने निंदा की.वो बोलीं हम इस तरह के बोल उनसे नहीं उम्मीद कर सकते.
- राहुल गाँधी पर शीला दीक्षित बोली वो अभी केवल चालीस के पडाव पर हैं.
- राजनीति में उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है.
- राहुल गांधी में बहुत बदलाव आये हैं.
- कोंग्रेस उपाध्यक्ष किसानों की बदहाली पर काफी परेशान रहते हैं.
- किसानों के विकास के लिए वो हर संभव कार्य करते हैं.