बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट हरी सिंह की याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया. इस मामले में हरी सिंह ने याचिका दाखिल कर मीडिया को पैसे देने का आरोप लगाया था.
खबर चलाने के लिए 6 मिलियन का हुआ भुगतान :
- बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कोर्ट ने अब हरी सिंह की याचिका पर सुनवाई को मंज़ूरी दे दी है
- बताया जा रहा है कि हरी सिंह ने कोर्ट ने याचिका दायर की थी कि इस मामले में मीडिया को पैसे खिलाये गए हैं
- यही नहीं इस सौदे में कुछ पत्रकारों को 6 मिलियन यूरो मीडिया में खबर चलनवाने के लिए दिए हैं.
- कोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच ईडी और सीबीआई से कराई जाए.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले पर अलग से सुनवाई करेगा.
- बताया जा रहा है कि कोर्ट 6 हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेगा.
- दरअसल पहले कोर्ट ने इस मामले को मुख्य मामले के साथ जोड़ दिया था,
- परंतु जब याचिकाकर्ता ने कहा कि ये मामला मुख्य मामले से अलग है,
- तब कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले को अलग से सुनेगा.
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पत्नी संग लिया तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद!
यह भी पढ़ें : NGT ने दिल्ली सरकार, EDMC और स्वच्छता वर्कर्स यूनियन को भेजा नोटिस!