Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

आगस्ता वेस्टलैंड मामला: तीन और दिग्गजों आये सीबीआई की रडार पर!

बीते समय में इटली से आगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर की खरीद में हुई घूसखोरी को लेकर देश में हंगामा मचा है. इस हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी के बाद अब तीन और बड़े नाम सीबीआई के रडार पर आ गए हैं.

दिग्गजों से होगी पूछताछ  :

किस भूमिका में हैं नारायणन :

भरत वीर वांचू की भूमिका : 

अनिल सिन्हा क्यों है घेरे में :

  • सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अनिल सिन्हा भी इस फेहरिस्त में जो CBI के रडार पर हैं
  • डायरेक्टर पद से रिटायर हुए अनिल सिन्हा से भी सीबीआई हेलिकॉप्टर घोटाले में पूछताछ करने जा रही है.
  • सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सिन्हा जब बतौर आईजी एसपीजी में थे,
  • तब 8 नवंबर 2004 को उन्होंने उस बैठक में एसपीजी का प्रतिनिधित्व किया था,
  • जिसमें खरीदे जाने वाले हेलिकॉप्टर की उड़ान उंचाई क्षमता को 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर करने पर आरंभिक चर्चा हुई थी.
  • सिन्हा पर इस बात के भी आरोप लगते रहे हैं कि बतौर डायरेक्टर उन्होंने हेलिकॉप्टर घोटाले की जांच को बढ़ने नहीं दिया.

 

Related posts

पीएम के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ ऑनलाइन पोल जीतते ही कांग्रेस का पलटवार

UP.org Editor
8 years ago

Air India Disinvestment: Nitin Gadkari Out,Amit Shah, Nirmala Sitharaman, Piyush Goyal And Hardeep Singh Puri Part of Panel.

Desk
5 years ago

आम आदमी को बड़ी राहत फ्लेक्सी फेयर में जल्द बदलाव

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version