तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK की आज बैठक होनी है. जिसके बाद लोगों द्वारा लगाई जा रही अटकलों का आज अंत हो सकता है. बता दें कि बीते दिनों पार्टी द्वारा की गयी बैठक के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे पार्टी की कमान संभालने के बाद सरकार भी संभाल सकती हैं.
ले सकती हैं ओ पन्नीर्सेवालम का पद :
- बीते दिनों AIADMK पार्टी द्वारा एक बैठक की गयी थी जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
- बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख जयललिता के आकस्मिक निधन के बाद पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री पद सौंपा गया था.
- परंतु जब जयललिता अस्पताल में थीं, उस समय उन्होंने ही पन्नीरसेल्वम को कार्यकारी मुख्यमंत्री नियुक्त किया था.
- जिसके बाद शशिकला को महासचिव पद सौंपे जाने पर पार्टी के बीच मतभेद था.
- संदेह व विवाद के बीच उनके चुनाव का विरोध भी हुआ,
- परंतु इसके बावजूद शशिकला पार्टी महासचिव चुन ली गईं थीं.
- जिसके बाद अब उनके द्वारा पार्टी मीटिंग बुलाई गयी थी.
- जिसमे कई अहम निर्णय लिए गए थे.
- इसी बीच एक वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि विधायकों की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए.
- जिसमे शशिकला को पार्टी के साथ-साथ सरकार का भी नेतृत्व सौंपे जाने की आशंका जताई गयी है.
- जिसके बाद आज पार्टी द्वारा एक और बैठक होनी है,
- जिसके बाद साफ़ हो जाएगा कि यह जानकारी कितनी सत्य है.
- बता दें कि अगर सूत्रों द्वारा कही गयी बात सत्य होती है,
- तो शशिकला सीएम ओ पन्नीर्सेवालम की जगह ले सकती हैं.