मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आलू के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से पास में स्थित स्कूल के 33 बच्चों की तबियत बिगड़ गई।
आसपास के इलाकों में मची अफरा-तफरी-
- पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, कुडीपुरा थाना क्षेत्र में सुबह कोल्ड स्टोरेज से संभवत: अमोनिया गैस का रिसाव हुआ।
- जिससे स्टोरेज के करीब स्थित निजी भारत भारती स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
- कुछ बच्चे बेहोश होने लगे।
- उसके बाद पूरे स्कूल और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
- इसकी सूचना पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी गई।
- पुलिस के मुताबिक, बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
- सभी बच्चों का उपचार जारी है।
- गैस रिसाव के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून की फिज़ा में घुली क्लोरीन गैस, काबू में हालत!
बच्चों को आंखों और गले में तकलीफ-
- चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों की आंखों और गले में तकलीफ है।
- बच्चों को ग्लूकोस की बॉटल चढ़ाई गई है।
- कुछ बच्चों को ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है।
- पर सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
- चिकित्सकों के मुताबिक़ अस्पताल में कुल 33 बच्चे उपचार के लिए लाये गये।
यह भी पढ़ें: कटियार कोल्ड स्टोरेज ढहा, अमोनिया गैस के रिसाव से मची भगदड़!