Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

सुंजवान हमला : मारा गया तीसरा आतंकी

जम्मू में चल रहे आपरेशन में तीसरे आतंकी के मारे जाने की सूचना आ रही है। ऑपरेशन जारी है और इसी बीच सेना ने एक और आतंकी को मार गिराया है. और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है. कमांडो ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकी का सम्बन्ध जैश -ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है. सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है.

जम्मू-पठानकोट हाईवे पर सुंजवान कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. सुजवां बिग्रेड के अंदर 3-4 आतंकियों के घुसने की खबर है. सुबह करीब 4.50 बजे से फायरिंग जारी है. हमले के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. कैंप के नजदीक 500 मीटर के दायरे में सारे स्कूल बंद कर दिये गये हैं. घटना को लेकर गृहमंत्री ने जम्मू के डीजीपी से बात की और सेना ने भी चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है. इस घटना में एक जवान के शहीद होने की खबर है जबकि सेना ने आतंकियों को घेर लिया है.जम्मू-पठानकोट हाईवे पर सुंजवान कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. इस घटना में 2 जवानों के शहीद होने की खबर है .

आतंकी हमले 2 जवान शहीद

जम्मू में आर्मी कैंप पर हमले के मामले में रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है . मंत्रालय के अधिकारी सेना के संपर्क में हैं और जानकारी इकट्टा की जा रही है. जबकि बताया जा रहा है ये मामला अफजल गुरु की बरसी से जुड़ा हो सकता है. खबरों के मुताबिक, सुबह 5 बजे कैम्प में आतंकी घुसे हैं. इनकी संख्या 3 से 4 हो सकती है. इस आतंकी हमले में सेना के 2 जवान शहीद हुए जबकि एक मेजर सहित 7 लोगों के घायल होने की खबरें भी हैं. डीजीपी ने आतंकी हमले की जानकारी दी है. आतंकी हमले में बच्ची समेत 7 घायल हैं. सेना ने फायरिंग करने वाले आतंकियों को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि इस हमले अबतक 7 जवान घायल हुए हैं. सूबेदार मदनलाल चैधरी और जवान मोहम्मद अशरफ मीर शहीद हुए.

 

नेशनल कांफ्रेंस विधायक ने लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद

नेशनल कांफ्रेंस के विधायक लोन ने विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. अकबर लोन ने उस वक्त नारे लगाये जब बीजेपी विधायक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. सफाई देते हुए लोन ने कहा कि मैंने कह दिया तो कह दिया, इसमें तकलीफ क्या? इसको लेकर अब बीजेपी ने नेशनल कांफ्रेंस पर आरोप भी लगाने शुरू कर दिया है.

 

पूँछ में सीज फायर उल्लंघन

हमले के बाद पूरे जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. उधमपुर में एंटी फिदायीन स्वायड को तौनात कर दिया गया है. ऑपरेशन को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सेना ने ऊधमपुर और सरसवा से पैरा कमांडो को बुलाया है. वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए पूँछ में फायरिंग की है. पाकिस्तान अपने नापाक इरादे जाहिर कर चुका है और वो सीजफायर की आड़ में घुसपैठ की कोशिशों को कम करता नहीं दिखाई दे रहा है.

Related posts

68वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रणब मुख़र्जी का राष्ट्र के नाम संबोधन

Prashasti Pathak
8 years ago

Assam baby boy suffering from respiratory problem shifted to delhi for treatment

Kamal Tiwari
7 years ago

नोटबंदी: 50 दिन मांगे थे, 30 दिन तक कोई असर नहीं दिखा!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version