नई दिल्ली: बीफ बैन को लेकर एक और बयान आया है! हालांकि ये बयान किसी राजनेता ने नहीं दिया बल्कि एक भारतीय उद्योगपति और प्रसिद्ध औद्योगिक घराने गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने दिया। बयान में उन्होंने कहा कि बीफ बैन और शराब बैन से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है।
आदि गोदरेज ने कहा कि ऐसे प्रतिबंधों से अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ सकता है। उनका ये बयान ऐसे समय आया है जब केंद्र में सरकार दो साल पूरे करने जा रही है।
आदि गोदरेज ने कहा कि कुछ राज्यों में बीफ बैन के कारण खेती और ग्रामीण विकास पर असर पड़ेगा क्योंकि इन सभी अतिरिक्त गायों का क्या करेंगे? किसानों की अच्छी आय का स्रोत होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वैदिक युग भी में भारतीय बीफ खाते थे। हमारे धर्म में बीफ खाने की कोई मनाही नहीं है।
इस सन्दर्भ में मुंबई हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि गौ-हत्या को आप रोक तो सकते हैं, लेकिन उसके उपभोग पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं।
इस दौरान हालाँकि आदि गोदरेज ने कहा कि पिछले दो सालों में सरकार की नीतियां अच्छी रहीं हैं और व्यापार करने में मदद मिली है। ऐसा ही सब ठीक चलता रहा तो भारत जल्द ही अर्थव्यवस्था मजबूत होने के बाद एक विकसित देश बन सकता है।