बिहार में आकाशीय बिजली का प्रकोप छाया हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
आकाशीय बिजली का प्रकोप-
- बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में आकाशीय बिजली का प्रकोप छाया हुआ है।
- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिछले 24 घंटों में लगभग 26 लोगों की मौत हो गई।
- और कई अन्य लोग घायल हो गए।
- बिहार राज्य आपदा विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने कई लोगों की मौत हुई है
- मरने वालों में वैशाली जिले में पांच, पटना में चार, रोहतास, सारण, भोजपुर, और बक्सर जिले में तीन लोग शामिल हैं।
- इसके अलावा समस्तीपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज, नालंदा, सीवान जिलों में एक-एक लोगों की मौत हो गई।
- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
- आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
- विभाग के अनुसार, मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: रेल ‘प्रभु’ लेकर आये दिव्यागों के लिए नई सौगात!
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र : पिकनिक मनाने गए 11 युवक डूबे!