भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचे। यहाँ उन्होंने GST को लेकर कहा कि बीती आधी रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में सबसे बड़ा कर सुधार हुआ।
gst पर बोले अमित शाह-
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय गोवा यात्रा पर है।
- इस दौरान उन्होंने GST को लेकर अपनी राय रखी।
- उन्होंने कहा कि 30 जून की आधी रात को देश में सबसे बड़ा कर सुधार हुआ।
- आगे उन्होंने कहा कि ये कर सुधार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ।
दो दिवसीय गोवा यात्रा पर अमित शाह-
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए गोवा पहुंच गए है।
- अमित शाह का स्वागत गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने किया।
- गोवा में अमित शाह पार्टी के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का गोवा आने का मकसद 2016 जनरल इलेक्शन के लिए रणनीति तैयार करना है।
- बता दें कि शाह रविवार को नई दिल्ली लौटने से पहले दक्षिण गोवा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें: मीडिया के तीखे सवाल से उपजी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’- पर्रिकर!
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर GST का ये मतलब निकाल रहे हैं लोग!