छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में बेटियों को बचाने से लिए अभियान छेड़े हुई है। ऐसे में यहां एक पिता ने शक के कारण न सिर्फ अपनी धर्मपत्नी को मौत के घाट उतारा बल्कि दो मासूम बच्चियों के भी मौत के घाट उतार दिया। मामला जगदलपुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर बस्तर के भाटपाल पंचायत के भुरसुंडी गांव का हैं. जहां इस तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है.
एक शक ने उजाड़ दिया बसा-बसाया घर:
- 40 वर्षीय मंगलु बीती रात को पत्नी कनक पर अवैध संबंध का आरोप लगाया।
- जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर तकरार हुई।
- इसके बाद मंगलु ने अपना आपा खोते हुए पास में रखे धारदार हथियार से ताबडतोड़ हमला कर दिया।
- चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर में सोई बेटियां बसंती(5) और सरिता(8) उठ गईं।
- दोनों बच्चियों ने पहले तो पिता के इस रुप को देखकर डर गईं, फिर मां को पिता से बचाने के लिए उससे लिपट गईं.
- बेटियों का मां को बचाता देख मंगलु का खून खौल उठा।
- उसने पत्नी के साथ-साथ बेटियों पर भी धारदार हथियार से हमला करने लगा।
- मंगलु ने इस कदर हमला किया कि मां और दोनों बेटियां वहीं बेसुध होकर गिर गईं।
- जब इतने से भी मंगलु का मन नहीं भरा तो उसने घर में रखे मिट्टी का तेल तीनों पर उड़ेल दिया।
- तीनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों की नींद टूट गई, पड़ोसी जब मंगलु के घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गये।
बाकी बच्चियों की बची जान:
- मंगलु की चार और बेटियां हैं जो उस समय रिश्तेदार व पड़ोसी के घर में सोई हुई थीं।
- गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना हुई उस समय वह घर से बाहर थीं।
- इसलिए उनकी जान बच गई लेकिन इस घटना के बाद बेटियां स्तब्ध हैं।
- पुलिस आरोपी मंगलु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।