बीसीसीआई प्रशासकों की कमेटी को टेस्ट क्रिकेटरों की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट फीस को 5 गुना बढ़ने का प्रस्ताव मिला है। यह प्रस्ताव लोढ़ा कमेटी के साथ काम करने वाले किसी शख्स ने दिया है। इसके अंतर्गत शीर्ष खिलाडि़यों को ग्रेड-ए के तहत मिल रहे एक करोड़ को बढ़ाकर 5 करोड़ करने को कहा गया है।
टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का अच्छा प्रस्ताव-
- बीसीसीआई के हवाले से कहा गया कि यह प्रस्ताव अच्छा है।
- इसका कारण है कि नए खिलाडि़यों की टेस्ट क्रिकेट में कम ही रुचि दिखती है।
- आईपीएल में कुछ दिन पैसे कमाने से अच्छा है देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना।
- टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह बेहतर प्रस्ताव है।
- बता दें कि मौजूदा नियमों के मुताबिक ग्रेड-ए के क्रिकेटरों को सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते है।
- जबकि ग्रेड-बी के क्रिकेटरों को 60 लाख और ग्रेड-सी के क्रिकेटरों को 35 लाख सालाना मिलते हैं।
- हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई टेस्ट खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला है.
- वहीं कई युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को करोड़ों रुपयों में खरीदा गया था.
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंची भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज
यह भी पढ़ें: अपने पसंदीदा क्रिकेटरों में आये परिवर्तन को देखकर आप हो जायेंगे हैरान!