पश्चिम बंगाल के शहर दर्जीलिग़ में बीते कुछ समय से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. अपने इस आंदोलन को बल देने के लिए उन्होंने पूरे क्षेत्र में बंद का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब इस जगह से जनता पलायन कर रही है और अब यहाँ के बोर्डिंग स्कूलों को भी जल्द ही खाली कराया जाएगा.
12 घंटों की दी जायेगी छूट :
- दार्जीलिंग में बीते समय से गोरखा समाज द्वारा एक बंद का ऐलान किया गया है.
- बता दें कि इस बंद के बाद से ही इस क्षेत्र में लगातार हिंसात्मक घटनाओं की खबर आ रही है.
- जिसके बाद अब इस बंद से यहाँ का जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
- आपको बता दें कि इस बंद के चलते जनता यहाँ से पलायन करने को मजबूर हो गयी है.
- जिसके बाद अब यहाँ के बोर्डिंग स्कूलों में पढने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए भी इशे खाली कराया जाना है.
- आपको बता दें कि इसके लिए सरकार द्वारा सुरक्षा में 12 घंटों की छूट दी जायेगी.
- जिसके बाद इस दौरान सभी स्कूलों को खाली करना होगा.
- बता दें कि स्कूलों को खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा 23 जून की तारीख तय की गयी है.
- जिसके बाद इस दौरान सभी स्कूलों को खाली करा दिया जाएगा.
- आपको बता दें कि इन बोर्डिंग स्कूलों पर भी इस प्रदर्शन का असर देखने को मिल रहा है.
- जिसके तहत कुछ बच्चे तो अपने स्कूल में जा पाने में भी समर्थ नहीं हैं.
- यही नहीं इस दौरान परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना है कि बंद के चलते एक दिन में दो परीक्षाएं देनी पद रही हैं.
- जिसके बाद अब प्रशासन नहीं चाहता है कि इन बच्चों पर इस प्रदर्शन का असर पड़े.
- जिसके चलते वे अब इन सभी स्कूलों को जल्द-से-जल्द खाली कराना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : एसिड अटैक पीड़ितों को नौकरी-प्रमोशन में मिल सकता है 4% आरक्षण!