बीते वर्ष 2015 के सिविल सर्विस(UPSC) के एग्जाम में टॉप करने वाली लड़की टीना डाबी व टॉप फाइव में आने वाले अतहर आमिर-उल-शफी खान जल्द ही जाति व धर्म की बंदिशें दरकिनार कर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। टीना और अतहर के इस फैसले को कुछ लोग सही बता रहै हैं, तो कुछ लोग इस गलत मान रहे हैं। इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने इस शादी को लव जिहाद की संज्ञा देते हुए टीना के माता-पिता को पत्र लिखा है।
- हिन्दू महासभा ने अपने पत्र में दो विकल्प सुझाए हैं।अ
- पहला या तो वे शादी को रोक दें, या फिर अतहर अपना धर्म परिवर्तन कर हिन्दू बन जाए।
- महासभा ने इस चिट्ठी में लिखा है कि, ‘आपके इस फैसले के लव जिहाद को शह मिलेगी’।
- हिंदू महासभा का कहना है कि यह शादी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए।
- इसके वाबजूद अगर दोनों शादी करना चाहते हैं ते अतहर कि ‘घर वापसी’ करायी जाए।
- महासभा का कहना है कि अगर अतहर धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनने के लिए राजी होते हैं तो शादी हो सकती है।
- महासभा ने पत्र में लिखा है कि मुस्लिम ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रहे हैं।
- अगर शादी करना जरूरी ही है तो अतहर की घर वापसी कराई जाए।
ऐसे शुरु हुई टीना-अतहर की प्रेम कहानीः
- बीते वर्ष में हुए UPSC के एग्जाम में टीना जहां नंबर वन पर थीं, वहीं शफी दूसरे नंबर पर थे।
- बताया जता है की यहीं से उनकी प्रेम कहानी भी शुरू हुई।
- फिलहाल दोनों की मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर ऐडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग चल रही है।
- टीना के अनुसार उनकी और अतहर की शादी की तारीख तो फिलहाल तय नहीं हुई है।
- परंतु दोनों की सगाई बहुत जल्द होने वाली है।
- टीना बताती हैं कि 11 मई को दोनों की पहली बार मुलाकात डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के दफ्तर में हुई थी।
- बस वहीं पर पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया था।
- उन्होंने कहा, ‘हम सुबह मिले और शाम को अतहर मेरे दरवाजे पर था।
- अगस्त का महीना आते-आते मुझ पर भी उसका जादू चल गया था।
- टीना अथर की गंभीरता और उनके धीरज के लिए उन्हें हर दिन धन्यवाद देती हैं।
- उनकी निगाह में अथर एक अद्भुत इंसान हैं।
- इसके साथ ही टीना और अतहर ने अपने रिश्ते को कभी दुनिया से छिपाया नहीं।