हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया है। कश्मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद हुए अधिकतर आतंकी हमले, पत्थरबाजी और प्रदर्शनों में हिजबुल का हाथ माना जा रहा है।
पाक को बड़ा झटका-
- प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे से पाक को बड़ा झटका लगा है।
- पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के कुछ घंटे पहले अमेरिका ने सैयद सलाउद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित किया।
- इस फैसले को भारत की एक बड़ी जीत मानी जा रही है।
- सलाउद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए अमेरिका ने कश्मीर में बढ़ रहे तनाव का भी जिक्र किया।
- इस कार्रवाई के बाद कोई भी अमेरिकी नागरिक सलाउद्दीन के साथ किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं कर पाएगा।
- अगर किसी अमेरिकी ने ऐसा किया तो उसकी खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
- बता दें कि सैयद सलाउद्दीन आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सरगना है।
- सलाउद्दीन के संगठन हिजबुल ने जम्मू-कश्मीर में हुए कई आतंकी हमलों जिम्मेदारी ली थी।
- इस कदम से यह साफ हो चुका है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है।
यह भी पढ़ें: क्यों खास है व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की पहली मुलाकात!
यह भी पढ़ें: हिजबुल प्रमुख ने किया बुरहान की पहली बरसी पर प्रदर्शन का ऐलान!