Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कतर में फंसे 200 भारतीयों ने PM मोदी से लगाई गुहार- करवाएं वतन वापसी

दोहा के पास भारतीयों का एक जत्था ऐसा भी है जो पांच महीनों से वेतन ना मिलने के चलते भूखे-प्यास से बदहाल दिन काटने को मजबूर है। मीडिया के सामने इन लोगों ने अपना दर्द बयान किया। ये लोग स्वदेश लौटना चाहते हैं।

दोहा के पास फंसे 200 भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई है। 5 महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से लाचार और भूखे-प्यासे दिन काट रहे मजदूरों ने उनसे वतन वापसी के लिए मदद मांगी है। पीएम मोदी अपने कतर दौरे पर भारतीयों से मिले और उनके साथ भोजन भी किया। 

 

हालांकि बावजूद इसके कुछ भारतीय कामगार पीएम मोदी से नहीं मिल सके और वो इस बात से निराश थे। मीडिया की नजर जब उनपर पड़ी तो उन्होंने अपनी पीड़ा मीडियाकर्मियों से व्यक्त की। विदेश मंत्रालय ने इस अपील को अपने संज्ञान में लिया और इसपर विचार किया जा रहा है।

modi in qatar.

बीजेपी प्रवक्ता एम जे अकबर ने कहा कि पीएम क़तर दौरे पर मजदूरों से जुड़े मुद्दे को उठाएंगे। उन्होनें कहा कि पीएम कतर में रहने वाले लोगों की बेहतरी से जुड़े मुद्दे उठाएंगे और क़तर में रह रहे भारतीयों को कोई परेशानी ना हो, ये हमारी पहली प्राथमिकता है।

बता दें कि पीएम मोदी इस वक्त कतर के दौरे पर हैं! कतर से करीब 70 किलोमीटर दूर ही इन 200 कामगारों का जत्था रहता है जिन्हे 5 महीनों से वेतन नहीं मिला है। वेतन ना मिलने के कारण इन लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और बिना खाना खाये कई दिन रहना पड़ता है।

 

 

 

Related posts

29वें ‘मन की बात’ में पीएम मोदी द्वारा कही गयी यह अहम बातें!

Vasundhra
8 years ago

पीएम मोदी फेसबुक पर बने सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता!

Vasundhra
8 years ago

भारत-जापान के बीच ऐतिहासिक परमाणु करार पर हुए हस्ताक्षर !

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version