देश में विपक्ष दलों को एकजुट करने पर जोर देते हुए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के पास कोई दमदार चेहरा नही है। आगे इनेलो ने कहा कि ऐसे में 2019 आम चुनाव में किसी गैर कांग्रेसी दल का नेता ही विपक्ष का नेतृत्व कर सकता है।
यह भी पढ़ें… ओडिशा: विपक्ष ने की बीजद की संदिग्ध फंडिंग की जांच की मांग!
कांग्रेस के पास मुकाबला करने वाला चेहरा नहीं :
- इनेलो के नेता और सांसद दुष्यंत चौटाला ने चेहरे और नेतृत्व के लेकर बड़ी बात कही है।
- उन्होंने कहा कि आज के समय में (भाजपा और मोदी का मुकाबला करने के लिए) कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है।
यह भी पढ़ें… विपक्ष के आगे सदन में सरकार की एक न चली!
2019 में होगा विपक्ष का चेहरा कोई गैर-कांग्रेसी दल का नेता :
- आगे चौटाला ने कहा कि अगले आम चुनाव में विपक्ष का चेहरा कोई गैर-कांग्रेसी दल का नेता होगा।
- उन्होंने देश के विपक्षी दलों के एकजुट होने की जरूरत पर जोर दिया।
- इनेलो सांसद ने कहा कि किसान की समस्या, कपड़ा व्यापारियों की समस्या, छोटे दुकानदारों की समस्या सहित अन्य़ समस्या है।
- उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को तभी एक आवाज मिल सकती है जब विपक्ष एकजुट होगा।
- कहा कि एकजुट होने पर ही हम सरकार से जवाब मांग सकेंगे, हम सभी के एकजुट होने का समय आ गया है।
यह भी पढ़ें… मानसून सत्र में विपक्ष के कारण पड़ा ‘अकाल’