तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत 5 दिसंबर 2016 को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में हुई थी। जिसके बाद देश भर में शोक की लहर छा गई थी। लेकिन अब अम्मा की मौत पर एक नया मामला खड़ा हो गया है। बता दें कि अम्मी की मौत पर सु्प्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। जिसमे दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई है। ये याचिका एक NGO तमिलनाडु तेलगू युवा साक्षी की द्वारा दाखिल की गई है ।
जहर देने से हुई है जयललिता की मौत
- तमिलनाडु की चहेती मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की मौत पर सु्प्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
- ये याचिका तमिलनाडु के एक एनजीओ तमिलनाडु तेलगू युवा साक्षी द्वारा दाखिल की गई है।
- इस याचिका में एनजीओ ने सु्प्रीम कोर्ट से इस मामले की सीबीआई जांच कराइ जाने की मांग की है।
- एनजीओ ने इस याचिका में ये भी कहा है की जयललिता को जहर देकर मारा गया है।
- याचिका में एनजीओ ने अम्मा की सभी मेडिकल रिपोर्ट को जब्त करने की भी मांग की है।
- गौरतलब है की अम्मा की मौत 5 दिसंबर 2016 को हुई थी।
- इसी दिन सुबह संसद में AIADMK से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने भी अम्मा के इलाज पर सवाल उठाये थे।
- बता दें कि शशिकला ने चेन्नई में चल रहे अम्मा के इलाज में गड़बड़ी की बात कही।
- उन्होंने कहा कि “मैं भारत के प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूं कि उन्हें एम्स लाया जाना चाहिए।”
- लेकिन इसी दिन रात करीब 11:30 बजे जयललिता का निधन हो गया था।
- जिसके बाद उन्हें मरीना बीच पर जया के मेंटर एमजीआर की समाधि के पास ही दफना दिया गया था।
ये भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट :केंद्र और राज्य सरकार का टकराव चिंता का विषय