मन की बात के 27वें संस्करण में पीएम मोदी ने सन्देश भेजने वालों का जिक्र भी किया. उन्होंने समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि कालेधन की लड़ाई में देशवाशियों को साथ आना होगा.
जनता की कठिनाईयों से पीड़ा हुई है:
- पीएम मोदी ने कहा कि हजारों की संख्या में पत्र आये हैं.
- जिसमें लिखा है कि हम लोगों को दिक्कत हुई है लेकिन हम आपके साथ हैं.
- देश के हर कोने से ऐसे हजारों सन्देश मुझे आये हैं
- मुझे भी जनता की दिक्कतों को देखकर पीड़ा हुई है.
- साफ़ नियत के साथ काम होता है तो देशवासी हिम्मत के साथ जुड़े रहते हैं.
- लोगों को धन्यवाद जिन्होंने परेशानियों के बावजूद साथ दिया.
- नमक को लेकर विरोधियों ने अफवाह फैलाई.
- जनता ने अफवाह फ़ैलाने वालों को जवाब दिया है.
- कई लोगों ने गुमराह करने का काम किया लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दिया.
- जनता के अपार समर्थन के बिना ये संभव नहीं था.
- इस महायज्ञ में सभी ने सहयोग दिया है.
- सदन में चर्चा अगर स्वच्छ वातावरण में चर्चा होती तो अच्छा होता.
- लेकिन ऐसा नहीं हो सका था.
काले कारोबारी सरकार में कमियां ढूंढ रहे हैं:
- कालेधन का कारोबार करने वाले सरकार में कमियां ढूंढने में लगे हैं.
- ये जनता जनार्दन की सरकार है.
- संवेदनशील सरकार होने के कारण नियमों को बदला ताकि लोगों को दिक्कत ना हो.
- 70 साल से चल रहे काले कारोबार से असाधारण लड़ाई लड़नी थी.
- कालेधन को काले कारोबार को बंद कराना लक्ष्य है.
- छापे मारे जा रहे हैं, लोग पकड़े जा रहे हैं, कालेधन वाले बेनकाब हो रहे हैं.
- सामान्य नागरिक हमें सूचित कर रहे हैं.
- कालेधन वालों को बेनकाब करने के लिए सामान्य नागरिक सरकार का सहयोग कर रहे हैं.
- सरकार ने ईमेल आईडी बनाई है जहाँ ऐसी कोई भी खबर दे सकते हैं
- कठोर कदम उठाने के लिए मुझे पत्र आ रहे हैं.
- लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है.
- रुकने का सवाल ही नहीं है अभी और भी आगे बढ़ना है.
- बेनामी संपत्ति के कानून को नई धार दी है.
- देशहित में जो भी अच्छा होगा, वो किया जायेगा.
- किसानों ने कड़ी मेहनत करके पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
- विश्व के अर्थ मंच पर भारत ने मजबूती से कदम रखा है.
- वैश्विक रैंकिंग में भारत तेजी से उभरकर आगे आ रहा है.