Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

भूख से मरते किसानों के परिवारों को मिला नाना के ‘नाम फाउंडेशन’ का सहारा, जानिये कैसे करे इस ‘फाउंडेशन’ की आर्थिक सहायता

यूं तो नाना पाटेकर को उनकी एक्टिंग और बोलने के खास अन्‍दाज की वजह से जाना जाता है। वह एक ऐसी शख्सियत हैं जो बिना किसी गॉडफादर के केवल अपनी प्रतिभा के दम पर फिल्‍मों की दुनिया में कामयाबी की बुलन्‍दियों पर पहुंचे। अपनी जिन्‍दगी में तमाम उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी वह आज अपनी जमीन से जुड़े हुए हैं। वो ना केवल रील लाइफ में मजदूरों और किसानों की आवाज उठाते हुए नजर आते हैं बल्कि हकीकत में भी उनका दिल मजदूरों और किसानों के लिए धड़कता है। वह किसानों की आर्थिक समस्‍याओं को हल करने के लिए अपने एक मित्र के साथ एक एनजीओ चलाते हैं। इस एनजीओ का नाम ‘नाम फाउडेंशन’ है।nana patekar helps farmersनाना पाटेकर अपने एनजीओ के जरीये अभी तक लगभग 230 किसानों के परिवारों की सहायता कर चुके हैं। यह वह परिवार हैं जहां अपने बच्‍चों का पेट भरने में नाकाम होने की वजह से ना जाने कितने किसान आत्‍महत्‍या तक कर चुके हैं। उन्‍होंने प्रत्‍येक परिवार को 15000 रूपये देने के अलावा कम्‍बल, कपड़े और दवाइयां भी उपलब्‍ध कराई हैं। वर्ष 2015 में ही उन्‍होंने लगभग 85 किसानों के परिवारों को अपने एनजीओ के जरीये 12.75 लाख रूपये की मदद पहुंचाई है।

अपने एनजीओं ‘नाम फाउडेंशन’ के जरीये उनका मकसद लगभग 500 बेरोजगार युवाओं और लगभग 30 महिलाओं को रोजगार दिलाना है। उनका एनजीओं महाराष्‍ट्र में 1 करोड़ पौधे लगाने की योजना पर भी काम कर रहा है। नाना पाटेकर अपने एनजीओं के जरीये सहायता पहुचाने के लिए महाराष्‍ट्र के उन इलाकों का दौरा भी कर रहे है जहां सूखे की वजह से किसानों के परिवार तमाम आर्थिक समस्‍याओं को झेल रहे हैं।

नाम फाउंडेशन की स्‍थापना सितम्‍बर 2015 में पूणे में की गई थी। पहले ही दिन इस एनजीओं को देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से 80 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता प्राप्‍त हुई थी। मात्र 2 हफ्ते में ही इस एनजीओं के पास लगभग 6.5 करोड़ रूपये प्राप्‍त हो गये थे। नाना पाटेकर के इस एनजीओं का मुख्‍य आंफिस मुंबई में है। इसके अलावा भी नाम फाउंडेशन के ब्रांन्‍च आंफिस पूणे, थाने, औरंगाबाद और नागपुर में खुले हुए हैं। अगर किसी भी व्‍यक्ति को एनजीओं के जरीये किसानों को आर्थिक मदद पंहुचानी है तो वो नाम फाउडेंशन की वेबसाइड पर जाकर स्‍टेट बैक ऑफ इडिंया के अकाउंड से ऑनलाइन डोनेशन कर सकता है। इसके अलावा स्‍टेट बैक ऑफ इडिंया में जाकर ‘नाम फाउंडेशन’ को चैक के सहारे भी आर्थिक मदद दी जा सकती है। इस फाउंडेशन का अकाउंड नम्‍बर 35226127148 है। फाउंडेशन का IFSC कोड SBIN0006319 तथा SWIFT कोड-SBININBB238 है।

 

Related posts

रोहित वेमुला ने निजी कारणों से की थी आत्महत्या : रिपोर्ट

Namita
7 years ago

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने किया मीरा कुमार का समर्थन!

Kamal Tiwari
7 years ago

छत्तीसगढ़ में एक शक ने उजाड़ दिया बसा-बसाया घर

Deepti Chaurasia
8 years ago
Exit mobile version