Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

संयुक्त जांच दल(जेआईटी) आज सुनेगा गवाहों को, एनआईए रहेगा पूछताछ का प्रभारी!

Pakistan's JIT

पाकिस्तान का संयुक्त जांच दल (जेआईटी) जो पठानकोट हमले की जांच करने भारत आया हुआ है, वह आज गवाहों के बयान दर्ज़ करेगा। इस पांच सदस्यीय दल ने पठानकोट और उसके आसपास विभिन्न स्थलों का दौरा कर चुका है। गवाहों की सूची में पंजाब पुलिस के एक अधिकारी एसपी सलविंदर सिंह, मदन गोपाल, एयरबेस की कुक, उसकी एक दोस्त, राजेश वर्मा और अन्य शामिल हैं।

एनआईए होगा पूछताछ का प्रभारी:

पठानकोट हमले की जांच में आज जिन गवाहों से पूछताछ की जाएगी, उसके लिए तीन सदस्यों की पाकिस्तानी टीम को सीधे तौर पर उन गवाहों से मुलाकात नहीं करायी जाएगी। एनआईए पूछताछ का प्रभारी होगा। पाकिस्तानी जाँच दल 2 अप्रैल को पाकिस्तान वापस चला जायेगा।

29 मार्च को पाकिस्तानी दल यहाँ आया था, जिसने राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अध्यक्षता में जांच शुरू की थी। इसके लिए टीम को एयरबेस की महत्वपूर्ण स्थलों से दूर रखा गया। उन्हें बेस में पीछे की तरफ से लाया गया जिसके लिए बेस की दीवार को तोड़ा गया, ऐसा सुरक्षा कारणों की वजह से किया गया था। गौरतलब है की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही पाकिस्तानी टीम को जांच की अनुमति देने के कारण भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बेस पर विरोध किया था।

Related posts

कर्नाटक चुनाव नतीजे: न कोई जीता न कोई हारा, लेकिन भाजपा ने इसे दिलचस्प बनाया

Nazim Naqvi
7 years ago

गुजरात: अहमदाबाद में पीएम मोदी-राहुल और हार्दिक के रोड शो रद्द

Kamal Tiwari
7 years ago

गायकवाड़ मामला : शिवसेना के 6 विधायकों ने लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version