देश के गुजरात राज्य में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान बीते 9 दिसंबर को हुआ था, इसी क्रम में दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया गुरुवार 14 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, गौरतलब है कि, पहले चरण में गुजरात की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, वही दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे।
लाइन में लग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया मतदान:
- गुरुवार 14 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान किया जा रहा है।
- इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे।
- गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई में INS कलवरी को नौसेना को सौंपने के बाद अहमदाबाद पहुंचे थे।
- अहमदाबाद एयरपोर्ट से पीएम मोदी मतदान स्थल साबरमती के राणिप में पहुंचे थे।
- जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक आम जन की तरह पहले लाइन में लगे और अपनी बारी आने पर मतदान किया।
- गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा ही लाइन में लगकर अपना मतदान करते हैं।
मतदान से पहले बड़े भाई का लिया आशीर्वाद:
- गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने अपना मतदान किया।
- वहीँ मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने बड़े भाई सोम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।