जेट एयरवेज में यात्रा कर रहे एक यात्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर हैंडल पर झूठा ट्विट करना भारी पड़ गया. यात्री ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि विमान का अपहरण कर लिया गया है.
झूठा ट्वीट करने वाला हुआ गिरफ्तार-
- जेट एयरवेज के यात्री नितिन वर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
- कल रात नितिन वर्मा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
- सांगानेर पुलिस ने नितिन वर्मा को भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1) के तहत गिरफ्तार किया.
- बता दें कि आरोपी नितिन वर्मा महाराष्ट्र का रहने वाले है और गुरूग्राम में नौकरी करते है.
झूठे ट्वीट के बाद मचा हडकंप-
- जेट एयरवेज में मुम्बई से दिल्ली जा रहे विमान के यात्री नितिन वर्मा ने पीएम मोदी को ट्वीट किया.
- ट्वीट में लिखा, ‘मैं जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्ल्यू 355 में पिछले तीन घंटे से हु, लगता है विमान को हाईजैक कर लिया गया है.’
- यात्री द्वारा किए गए इस ट्वीट से सांगानेर हवाई अड्डे पर हडकंप मच गया था.
- इस मामले में विमान उतरने के बाद पूछताछ की गई.
यह भी पढ़ें: 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट ऐसे होंगे रिसाइकिल!
यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब फ्लाईओवर से सीधा एक ऑटो पर आ गिरा भारी-भरकम ट्रक!