रायगढ़ के चक्रधरनगर इलाके से एक कार चोरी होने की वारदात सामने आई थी. लेकिन जब पुलिस चोरों तक पहुंची और चोरी की कार भी सामने मिल गई लेकिन गिरफ्तार नहीं कर सकी. इस मामले में रायगढ़ पुलिस ने यूपी की हरदोई पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगायत था जिसे हरदोई पुलिस ने ख़ारिज किया था.
पीएमओ ने कार्रवाई करने का दिया निर्देश:
- इस चर्चित बंटी-बबली फ्रॉड के मामले में पीड़ित परिवार ने पीएमओ से गुहार लगाई थी.
- पीएमओ के निर्देश के बाद अब रायगढ़ पुलिस हरकत में आई है.
- पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि जल्दी ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए.
- रायगढ़ पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इस मामले से निर्णायक कार्रवाई होगी.
- बता दें कि शुरुआती जाँच में ही रायगढ़ की चक्रधरनगर पुलिस ने लापरवाही बरती थी.
- वहीँ पीड़ित का कहना है कि पीएमओ के लेटर के बाद उन्हें उम्मीद है कि पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.
हरदोई पुलिस मदद को तैयार:
- एसपी हरदोई ने कहा कि रायगढ़ पुलिस को हमारी जरुरत है तो मदद की जाएगी.
- आरोपी के खिलाफ दर्ज मुक़दमे की कॉपी वारंट और जरुरी कागजात लेकर आना होगा.
- हमारी टीम उनके साथ जाएगी.
- आरोपी के पकड़े जाने पर ट्रांजिट रिमांड बनाकर उन्हें रायगढ़ पुलिस को सौंप दिया जायेगा.
- उन्होंने कहा कि रायगढ़ पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है.
- उन्होंने कहा कि अगर आरोपी को पकड़ना है तो ट्रैक करने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा.
- लेकिन रायगढ़ की चक्रधर नगर पुलिस खानापूर्ति करती दिखाई दे रही है
हरदोई के हैं बंटी और बबली:
- रायगढ़ की रहने वाली रौशनी अम्बुवानी की श्रुति सिंह फेसबुक से दोस्ती हुई.
- असल जिंदगी में इतने करीब आ गए कि दो महीनों में ही इन्होने कार की डील कर ली.
- दोनों रौशनी अम्बुवानी के घर रायगढ़ पहुँच गए.
- इन दोनों ने अपना ठिकाना लखनऊ बता रखा था.
- लड़की के पति बताये जाने वाले राजेन्द्र ठाकुर ने इन्हें अपनी ही कार बेच देने का ऑफर दिया.
- ये डील 5 लाख 51 हजार में फाइनल हुई.
- पूरा मामला पिछले साल सितम्बर महीने का है.
- हालाँकि कार के कागज पर हरदोई का पता लिखा हुआ है.
- अम्बुवानी दम्पति ने कार की वेरिफिकेशन के लिए डील के वक्त देखा था और कन्फर्म किया था.
- जिसके बाद इस मामले में जाँच को थोड़ा बल मिला था.
- सुबह 7 बजे जब इन्होने देखा तो घर के बाहर कार नहीं थी.
- काफी पड़ताल के बाद भी कुछ नहीं मालूम हुआ.
- CCTV फूटेज में देखने पर संदेह के आधार पर मामले में जाँच आगे बढ़ी.
- पुलिस में रिपोर्ट करने गए तो बड़ी मशक्कत के बाद चोरी की रिपोर्ट लिखी जा सकी.
- अंतत: रौशनी दम्पति को पूरा मामला समझ आया और उन्होंने पुलिस को सबकुछ बताया.
- कार तो सौंप दिया था राजेंद्र ने लेकिन कार की दूसरी चाबी गुम होने का बहाना बना कर गया.
बंटी-बबली कांड: हरदोई पुलिस ने ख़ारिज किया रायगढ़ पुलिस का दावा!