भारत देश में वैसे तो कई तरह के धर्म व संस्कृतियाँ विद्दमान हैं साथ ही इन्ही धर्मों के अंतर्गत विभिन्न तरह के व्रत व त्योहार किये जाते हैं, परंतु भारत में एक त्योहार ऐसा भी है जिसके तहत भारत की संस्कृति व मानव जीवन की नींव रखने वाली नदियों को पूजा जाता है साथ ही इनके योगदान के लिए एक त्योहार भी मनाया जाता है. बता दें कि इस त्योहार का नाम नामामी ब्रह्मापुत्र है. जिसका उद्घाटन खुद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किया जाना है. बता दें कि यह त्योहार असम राज्य के 21 जिलो में आज से मनाया जाना है.
नदियों के किनारे पर किया जाता है इस त्योहार का आयोजन :
- असम राज्य के 21 जिलों में आज से नमामी ब्रह्मापुत्र त्योहार का आयोजन किया जाना है.
- जिसके तहत यहाँ पर नदी के किनारों पर इस त्योहार का आयोजन किया जाता है.
- गौरतलब है कि इस त्योहार को पुरुष नदी ब्रहामापुत्र के किनारों पर ज़्यादातर मनाया जाता है.
- जिसके तहत आज से असम के 21 राज्यों में इस त्योहार का आयोजन किया जाना है.
- जिसमे खुद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भाग लेंगे व इस त्योहार का उद्घाटन भी करेगे.
- बता दें कि इस त्योहार के लिए सभी तरह की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं.
- जिसके तहत आज से इस त्योहार की शुरुआत होनी है.
- आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री श्रिंग तोबगे साथ ही असम के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित,
- इसके साथ ही अरुणांचल प्रदेश के गवर्नर पीबी आचार्या व सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे.
- बता दें कि नमामी ब्रह्मापुत्र करीब पांच दिन चलने वाला त्योहार है जिसमे कई तरह के कलात्मक नाटक,
- इसके साथ ही कई सेमीनार व अन्य तरह की प्रतियोगितायें भी होनी हैं.