राजस्थान के धौलपुर जिले के बल्दियापुर गांव की पंचायत ने लड़कियों को जींस पहनने और मोबाईल रखने पर पाबंदी लगाई है। साथ ही पंचायत ने शराब को भी गांव में बैन कर दिया है।
पंचायत का तुगलकी फरमान-
- बल्दियापुर गांव की पंचायत ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है।
- पंचायत ने गांव की लड़कियों को जींस पहनने और मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाई।
- फरमान जारी करते हुए पंचायत ने कहा कि मोबाइल के प्रयोग से बच्चे और पहनावे से समाज की मान-मर्यादा बिगड़ रही हे।
- लड़कियों को लेकर जारी फरमान पर सभी ने सहमति जताई।
- बात दें कि यह पंचायत शराबबंदी को लेकर आयोजित की गई थी।
- लेकिन पंच-सरपंचों ने लड़कियों को लेकर भी फरमान जारी कर दिया।
शराब पीने वाले भरे जुर्माना-
- शराबबंदी को लेकर सभी ने कड़ाई से निर्णय लेने का समर्थन किया।
- पंचों ने कहा कि अगर कोई शराब पीते या बेचते हुए पकड़ा गया तो उससे 1100 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।
- इसके अलावा शराब पीने वाले या पिलाने वालों की सूचना देेने वाले मुखबिर को 500 रुपए इनाम देने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें: छठी की किताब में दावा, मस्जिद ध्वनि प्रदूषण का एक कारण!
यह भी पढ़ें: झारखंड: बीफ के शक में हुई हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार!