कई बार महिलाओं के खिलाफ हो रहे आपराधिक मामलों को समझना बेहद कठिन होता है. राजस्थान राज्य ने इसी दिशा में एक सकारत्मक पहल करते हुए एक ऐसा पुलिस थाना खोला है जहाँ केवल महिलाएं तैनात हैं. इस स्टेशन पर कुल 22 महिला पुलिस की तैनाती हुई है.
महिलाएं बिना किसी डर के पहुचेंगी
- यह थाना गांधीनगर गुजरात में खुला है.
- इस तरह से महिलाएं बिना किसी डर के शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.
- स्टेशन का इस तरह निर्माण हुआ हैं जहां लाये गए बच्चों की भी
- सही से देख रेख हो पाएगी. बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा भी है.
डीसीपी कुंवर राष्ट्र्दीप का बयान
- इस दिशा में डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस कुंवर राष्ट्र्दीप का बयान आया है.
- उन्होनें कहा अगर महिलाओं के खिलाफ अपराध होता है तो
- महिलाएं थाना आने में संकोच महसूस करती हैं कि
- थाने में मौजूद पुरुष पुलिस हमारी शिकायत सुनेंगें या फिर
- उसे समझ पायेंगें कहीं हम पर आरोप तो नहीं लगा देंगें
- इस स्थिति से निपटने के लिए हमने पूरा स्टाफ महिलाओं का रखा है.
- पूरे भारत में पुलिस थाने नयी नयी तकरीब निकाल रहे हैं कि
- किस तरह शिकायत करने आने वाली जनता को असहज ना महसूस करने दे.
- हाल ही गुरुग्राम में स्थित एक थाने में गेम्स और खिलौनों का प्रावधान है.
- आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पूरे भारत में कुल 500 महिला थाने हैं.