हरियाणा में जाट आन्दोलन की फिर से शुरुआत हो रही है.29जनवरी को ये आन्दोलन शुरू किया जाएगा.इस आन्दोलन में कोई हिंसक गतिविधि ना हो इसलिए राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है.साथ ही लोगों के जमावड़े पर भी मनाही है.
रोहतक प्रशासन ने उठाये सुरक्षा कदम
- कल से शुरू हो रहा जाट आन्दोलन कहीं कोई हिंसक प्रारूप ना ले इसलिए
- शहर में रेलवे स्टेशनों और राष्ट्रीय मार्गों पर लोगों का जमा होना मना है.
- पांच या पांच से ज्यादा लोगों के इखट्ठे होने पर मनाही है.
- गत वर्ष की घटनाओं को देखते हुए लिया गया फैसला.
पिछले साल इस आन्दोलन ने हिंसक रूप धारण कर लिया था
- पिछले साल किये गए जाट आन्दोलनों में काफी तोड़ फोड़ की गयी थी.
- जिसमें कई लोगों की जान भी गयी थी.
- इसी वजह से प्रशासन ने इस बार कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं.
- राज्य में 7,000 होमगार्डों की तैनाती की गयी है.
- 55 सुरक्षा कम्पनियों की और मांग की गयी है.
- गत वर्ष इस आन्दोलन से हरियाणा के कई जिले प्रभावित हुए थे.
- रोहतक, सोनीपत एवं झज्जर सहित कई राज्यों में काफी तोड़ फोड़ की गई थी.
- जिससे राज्य की सम्पत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था.
- कई गाड़ियों को में आग लगा दी गई थी.
- इन घटनाओं से राज्य में दहशत का माहौल बन गया था.