भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों रिश्तें काफी तल्ख़ बने हुए हैं। पाकिस्तान से आने वाले आतंकी कश्मीर में हैवानियत फैला रहे हैं जिसका भारतीय सेना भी मुंह तोड़ जवाब दे रही है। बीते दिन स्विट्जरलैंड के सेंट मोरित्ज में 2 आइस क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया था। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाते हुए कुछ ऐसा किया जिसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर लोगो की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
अफरीदी ने किया तिरंगे का सम्मान :
आइस क्रिकेट के दूसरे मैच में विरोधी टीम पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के हरफनमौला शाहीद अफरीदी प्रसंशकों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। अफरीदी के साथ फोटो लेने के लिए वहां काफी भीड़ पहुँची हुई थी। इस दौरान एक भारतीय महिला प्रशंसक तिरंगा लेकर आयी थी जो पूरा नहीं खुला हुआ था। ये देखते ही तस्वीर लेने से पहले अफरीदी ने महिला से कहा कि ‘फ्लैग सीधा करो’ और इसके बाद ही शाहिद ने फोटो खिंचवाई। तिरंगे के प्रति इस सम्मान के बाद सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी ने लोगों की काफी तारीफें बटोरी।
अफरीदी रॉयल्स ने जीती सीरीज :
आइस हॉकी के दूसरे मैच में सहवाग डायमंड्स ने 20 ओवर में 206 रन का मजबूत लक्ष्य रखा। डायमंड्स की ओर से साइमंड्स ने 42 गेंदों में 4 चौकों, 5 छक्कों के साथ 67 रन की पारी खेली। मोहम्मद कैफ ने महज 30 गेंद में 57 रन बना डाले। कैफ की पारी में तीन चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके जवाब में बैटिंग करने उतरे अफरीदी रॉयल्स ने ग्रीम स्मिथ के 58 और जैक कैलिस के 90 रनों की बदालैत 16.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इसके पहले अफरीदी रॉयल्स ने अपना पहला मैच 6 विकेट से जीता था।