Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

स्मृति ईरानी को क्यों आया प्रियंका पर गुस्सा

smriti irani, priyanka_twitter

ट्विटर आये दिन नेताओं को ट्रोल किये जाने की ख़बरें तो आम हैं लेकिन आज अजीब वाकया सामने आया जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी आमने-सामने हो गईं। ये पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट के जरिये उनको धमकी मिलने का जिक्र किया था।

इसी ट्वीट पर प्रियंका अपनी प्रतिक्रिया दे रही थी और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रही थीं। तभी ट्वीट में इनको जवाब दिया गया कि जब प्रियंका चतुर्वेदी को ट्रोल किया जाता है तो वह औरत की गरिमा पर हमला होता है लेकिन जब स्मृति ईरानी के खिलाफ अनाप-शनाप बोला जाता है वो ठीक होता है। 

इसपर प्रियंका ने कहा कि स्मृति ईरानी को जेड सुरक्षा मिली है और यहाँ मैं बलात्कार/हत्या की धमकी के बाद उसकी जाँच को लेकर संघर्ष कर रही हूँ।

ट्वीट में स्मृति ईरानी को मेंशन किये जाने के बाद ईरानी ने भी सफाई दी।

प्रियंका ने जवाब दिया ‘मैडम मुझे गृह मंत्रालय के आंतरिक प्रक्रिया के बारे में नहीं पता, मैं तो अखबार की रिपोर्ट के हिसाब से बात कर रही हूँ। तो क्या मैं यह मान लूँ कि आपके पास किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं है।

इस बात पर स्मृति ईरानी ने व्यंगात्मक लहजे में जवाब दिया, ‘ आपको मेरी सुरक्षा में इतनी रूचि क्यों है? कोई प्लान बना रही हैं क्या ?’

प्रियंका ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया, ‘मेरे पास इतना वक्त नहीं है, आप इसकी चिंता मत कीजिये। आप कैंपस में एक और बवाल खड़ा करने पर ध्यान दीजिये।’

स्मृति ईरानी ने भी पलटवार किया, ‘ इसमें तो राहुल जी को महारत हासिल है। ओह वेट, असम में हारने की योग्यता! खैर आपका दिन शुभ हो।’ इस कड़ी में स्मृति का ये आखिरी ट्वीट था।

प्रियंका ने कहा , ‘बार-बार चुनाव हारने के बाद मंत्रालय में जगह पाने में भी तो आपको महारत है। आपका दिन भी शुभ हो।’

 

Related posts

नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन बनाकर गलती की: तेजस्वी

Namita
7 years ago

बड़ी खबर: रेलवे ने किया टिकट कैंसिलेशन चार्ज के नियमों में बदलाव

Praveen Singh
7 years ago

Is Akshay Kumar Set to Contest in 2019 Lok Sabha Elections? Actor making a major clarification.

Desk
6 years ago
Exit mobile version