साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बाहर मौजूद कालेधन को को वापस देश में लाने का वादा आम जनता से किया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 100 दिनों का समय माँगा था। 100 दिन भले न सही लेकिन केंद्र में 3 साल के बाद पीएम मोदी को देश के बाहर मौजूद कालेधन(swiss government Gazette) को लेकर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
स्विस सरकार देगी कालेधन के खातों की रियल टाइम जानकारी(swiss government Gazette):
- स्विट्जर्लैंड में जमा भारत के कालेधन को लाने में मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
- स्विस सरकार उनके देश में जमा भारतीयों के कालेधन की जानकारी को साझा करने के लिए तैयार हो चुकी है।
- जिसके बाद इसे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक गिना जा सकता है।
- स्विस सरकार के इस रुख से देश के बाहर जा रहे धन को रोकने में भी काफी मदद मिलेगी।
स्विट्जर्लैंड सरकार ने जारी किया गजट(swiss government Gazette):
- मोदी सरकार को देश के बाहर जमा कालेधन को लेकर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
- इसी क्रम में स्विट्जर्लैंड सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
- इस गजट के जरिये स्विस बैंकों में जमा होने वाले कालेधन की जानकारी भारत सरकार को रियल टाइम बेसिस पर मिल सकेगी।
- जिसके बाद इसे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से के कहा जा सकता है।
- स्विस सरकार ने ये भी कहा है कि, इस पैक्ट में शामिल होने के लिए भारत सरकार के डाटा सिक्योरिटी और क़ानून काफी हैं।
- फाइनेंशियल इनफार्मेशन के आटोमेटिक शेयरिंग पैक्ट के बाद,
- स्विस बैंकों से लेन-देन करने वाले भारतीयों की जानकारी सरकार को मिलने लगेगी।
- गौरतलब है कि, स्विस सरकार ने इस पैक्ट की पूरी जानकारी और फैक्ट शीट भी पब्लिश की है।
40 देशों में शामिल है भारत(swiss government Gazette):
- इस साल जून में स्विट्जर्लैंड में ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ फाइनेंशियल अकाउंट इन्फोरमेशन पैक्ट को मंजूरी दी गयी थी।
- जिसमें भारत समेत कुल 40 देश हैं, जिसमें अमेरिका सही यूरोपीय और एशियाई देश शामिल हैं।
- इस पैक्ट को मंजूरी स्विस सरकार की टॉप गवर्निंग बॉडी स्विस फ़ेडरल काउंसिल ने दी थी।
2019 में मिलने लगेगी रियल टाइम जानकारी(swiss government Gazette):
- स्विस सरकार ने जो कालेधन की जानकारी के लिए पैक्ट जारी किया है।
- उसके बाद से भारत सरकार को कालेधन के खातों की रियल टाइम जानकारी मिलने लगेगी।
- हालाँकि, यह रियल टाइम जानकारी साल 2019 से मिलनी शुरू होगी।
- फैक्टशीट के मुताबिक, स्विस सरकार भारत के इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सेक्टर में अपनी पहुँच बढ़ाना चाहता है।
- जिसके तहत स्विस सरकार भारत को उनके खातों में जमा होने वाले देश के कालेधन की रियल टाइम जानकारी देगी।