उरी हमले की जाँच कर रही NIA को इस हमले में पाक के हाथ होने की जानकारी हाथ लगी है. उरी हमले के आतंकियों के पास से जो वायरलेस सेट मिला है वो जापान निर्मित है. उस सेट पर उर्दू में ‘बिल्कुल नया’ लिखा इस बात का सबुत है कि आतंकी पाकिस्तान के थे.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक, NIA ने हैंडसेट बनाने वाली कंपनी ICOM से बात की.गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, ऐसे वायरलेस सेट केवल सुरक्षा एजेंसी को बेचे जाते हैं. इससे जुड़ी और जानकारी जुटाने के लिए NIA जाँच को आगे बढ़ा चुकी है.