भारत के पठानकोट एयरबेस में हुये आतंकी हमले में अमेरिका ने पकिस्तान की पोल खोल दी है। पकिस्तान अभी तक इस हमले में अपना हाथ होने से इंकार करता रहा है।
मगर अब अमेरिका की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने पाकिस्तान की काली करतूतों की पोल खोल दी है।
- पठान कोट हमलों में पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका ने भारत को 1000 पन्नों का डोजियर सौपां हैं।
- इस डोजियर में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और चार फिदायीन आतंकियों की बात चीत का खुलासा किया गया है।
- अमेरिका की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत को जो डोजियर सौपां है उसमे जैश-ए-मोहम्मद के चारों फिदायीन नासिर हुसैन, अबू बकर, उमर फारुख और अब्दुल कयूम 80 घंटे लगातार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे।
- भारत की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने अमेरिका से इन चारों फिदायीन आतंकियों और इनके पाकिस्तानी आकाओं के बीच हुई बात-चीत का पूरा ब्यौरा अकाउंट डिटेल के साथ माँगा है !
- पठानकोट हमले के आतंकियों ने ‘मुल्ला दादुल्ला’ नाम के फेसबुक अकाउंट से कनेक्टेड नंबर से भी पाकिस्तान में कॉल किया था।
- इस फेसबुक अकाउंट को जैश-ए-मोहम्मद का सरगना कासिम जान ऑपरेट करता था।
- इस डोजियर से भारत सयुंक्त राष्ट्र की एजेंसी में पाकिस्तान के आतंकी सरगना मसूद अजहर को आतंकी घोषित किये जाने में काफी मदद मिलेगी।