उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पीएम मोदी उत्तराखंड के श्रीनगर को संबोधित कर रहे हैं. जिसके तहत उन्होंने नोटबंदी का मुदा उठाया है. साथ ही कहा है कि नोटबंदी राजनीति के लिए नहीं की गयी है.
मेरी सरकार गरीबों को समर्पित :
- पीएम मोदी आज उत्तराखंड के श्रीनगर की रैली को संबोधित कर रहे हैं.
- जिसके तहत उन्होंने इस रैली में नोटबंदी का मुद्दा उठाया.
- उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी राजनीति करने के लिए नहीं कराई गयी है.
- साथ ही कहा कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है.
- इसलिए नोटबंदी कर देश में समानता लाने की कोशिश की गयी है.
- इसके अलावा उन्होंने LPG की बात करते हुए कहा कि देश में पहले गरीबों को गैस मुहैया नहीं थी.
- जिस कारण देश की माताओं बहनों को धुंएँ में जीवन काटना पड़ता था.
- साथ ही कहा कि इस धुंएँ के चलते स्त्रीयों के शरीर में धुँआ भर जाता था.
- जिससे उनकी मौत भी हो जाती थी.
- परंतु अब हमने सब्सिडी के तहत सभी गरीबों को एलपीजी की सुविधा मुहैया कराई है.
- जिसके बाद सभी माताएं-बहने अब आसानी से अपना खाना बना सकती हैं.
- इसके अलावा उन्होने उत्तराखंड की बात करते हुए कहा कि अभी प्रदेश अपनी यौनावस्था में है.
- साथ ही इस प्रदेश को अभी ही विकास की ज़रुरत है ताकि आने वाले समय में यह उन्नति कर सके.