आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ सकती है. वाहनों का बीमा करवाना अब और महंगा होने वाला है. एक अप्रैल से बीमा क्षेत्र के नियामक भारतीय बीमा विकास एवं विनियामक प्राधिकरण (इरडा) ने वाहनों के भीमा भुगतान में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है.
पचास प्रतिशत बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव
- कार, मोटरसाइकिल और वाणिज्यिक वाहनों का बीमा करवाना
- पचास प्रतिशत महंगा हो सकता है. छोटी कारों(1,000 सीसी इंजन क्षमता तक) के
- बीमा प्रीमियम में कोई महंगाई नहीं होगी.
- वर्तमान समय में छोटी कारों का प्रीमियम 2,055 रुपये वार्षिक है.
मध्यम और बड़ी कारों के प्रीमियम में बढ़ोत्तरी
- 1,000-1,500 सीसी इंजन क्षमता वाली कारों का
- प्रीमियम महंगा करने का प्रस्ताव है.
- बड़ी कारों और एसयूवी के लिए प्रीमियम 50 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.
- 1000 सीसी कार्य का प्रीमियम 3,355 रुपये बढ़ सकता है.
- बड़ी कारों के प्रीमियम में 9,246 रुपये का इज़ाफा हो सकता है.
- 75 सीसी के दोपहिया वाहनों में भी इजाफा नहीं होगा.
- 350 सीसी से अधिक की स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में 1,194 रुपये के इजाफे का प्रस्ताव है.
- 77 से 150 सीसी की मोटरसाइकिल भी इस इज़ाफे क्षेत्र में आ सकती हैं.
- इरडा द्वारा इन नए इज़ाफों पर पत्र जारी किया गया है.
- जिसपर हितधारक 18 मार्च तक अपनी टिप्पणी दर्ज कर सकते हैं.
- आम आदमी पर महंगाई की ये मार क्या परिणाम लाएगी.
- ये आने वाला वक़्त बयां करेगा.