गुजरात में आनंदीबेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रुपानी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।
राज्यपाल ओपी कोहली ने दिलाई शपथ:
- देश के गुजरात राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रुपानी ने शपथ ग्रहण कर ली है।
- गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने विजय रुपानी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
- इसके अलावा राज्यपाल ने गुजरात राज्य के नए डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी शपथ दिलाई।
मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्री:
- आज गुजरात के नए मुख्यमंत्री विजय रुपानी समेत 25 नए मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें भूपेंद्र सिंह चुड़ासमा, गणपत वसावा।
- चिमन सापरिया, बाबू बोकारिया, आत्माराम परमार, दिलीप ठाकोर, जयेश रादाड़िया, शंकर चौधरी, प्रदीपसिंह जडेजा।
- जयंतीभाई कवाड़िया, नानुभाई वानाणी, पुरुषोत्तम सोलंकी, जशाभाई बारड, वचूभाई खावड, जयद्रथसिंह परमार।
- ईश्वर पटेल, वल्लभ काकड़िया, राजेंद्र त्रिवेदी, केशाजी चौहाण, रोहित पटेल, वल्लभ वघासिया, निर्मला बाधवानी, और शब्दसरन तडवी।
- तड़के 3 बजे तक चले बैठकों के दौर के आनंदीबेन पटेल सरकार में सबसे सीनियर मंत्री रहे रमण लाल वोरा को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है।
- रमण वोरा दलित समुदाय से आते हैं, और उन्हें विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है।
- गुजरात के नए कैबिनेट में शामिल 25 मंत्रियों में 8 पटेल हैं, 14 जनरल कैटेगरी के विधायक, जबकि 7 ओबीसी, 3 एसटी और 1 अनुसूचित जाति के नेता हैं।
- इसके अलावा गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल को भी रुपानी की कैबिनेट में जगह नहीं मिली इसके अलावा सौरभ पटेल को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।
- इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।