पश्चिम बंगाल में माकपा ने केंद्र सरकार के खिलाफ बीफ फेस्टिवल आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। लगातार हाशिये पर जा रही माकपा को लगता है कि इससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। बता दें कि देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार द्वारा पशुओं की खरीद-फरोख्त पर लगाए प्रतिबंध के खिलाफ बीफ फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।
बीफ फेस्टिवल का आयोजन नहीं करेगी माकपा-
- माकपा ने केंद्र सरकार के खिलाफ बीफ फेस्टिवल का आयोजन करने से साफ इंकार किया है।
- माकपा को लगता है कि ऐसा करना सांप्रदायिक आग में घी डालने जैसा काम होगा।
- इस मामले में माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीफ या पोर्क फेस्टिवल आयोजित कर आप लोगों को धर्मनिरपेक्षता साबित करने के लिए बीफ या पोर्क खाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
‘बीफ फेस्ट’ आयोजित करने वाले छात्र की कथित दक्षिणपंथियों ने की पिटाई!
यूपी में उठी आवाज, गाय को मिले ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा!
- उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता साबित करने के लिए बीफ या पोर्क खाने की आवश्यकता नहीं है।
- आगे उन्होंने कहा कि बीफ या पोर्क फेस्टिवल के आयोजन से बहुसंख्यक समुदाय में गलत संदेश जा सकता है।
- माकपा के अनुसार यह आयोजन सांप्रदायिक आग में घी का काम करेगा।
यह भी पढ़ें: केरल: बीफ फेस्टिवल पर विवाद, भाजपा ने की निंदा, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला!
यह भी पढ़ें: क्या खाएं, क्या नहीं, ये बताना सरकार का काम नहीं: ममता बनर्जी!