भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। कुंबले ने कहा कि रहाणे को टीम से बाहर रखने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
रहाणे के समर्थन में आए कुंबले-
- पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का समर्थन में उतर आए है।
- कुंबले ने कहा कि नायर ने तिहरा शतक लगाया लेकिन रहाणे का दो साल का शानदार प्रदर्शन भी है।
- कोच अनिल कुंबले ने कहा कि करुण नायर का तिहरा शतक भी रहाणे पर भारी नहीं पड़ सकता है।
- इसके साथ ही कुंबले ने करुण नायर को एक बेहतरीन खिलाड़ी बताया।
- मालूम हो कि इंग्लैंड सीरीज में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।
- इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने पहली पारी में 13 रन और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे।
- पांच टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे ने केवल 204 रन ही बनाए हैं।
- मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 333 रनों से करारी मात दी थी.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को उमरीगर और अश्विन को मिलेगा दिलीप सरदेसाई पुरस्कार
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप से पीछे हटा स्टार इंडिया