भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में हुए टेस्ट मैच में डीआरएस मामले के बाद एक और मामला सामने आया है। एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले को निशाने पर लिया है और कई गंभीर आरोप लगाए है।
ऑस्ट्रेलिया अखबार ने लगाए कोहली-कुबंले पर आरोप-
- अखबार ने डीआरएस मामले में स्टीव स्मिथ का बचाव किया है और कोहली और कुंबले पर आरोप लगाए है।
- ऑस्ट्रेयिलाई अखबार में लिखी खबर के अनुसार विराट कोहली ने एक ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी को एनर्जी ड्रिंक की बोतल खींच कर मारी थी।
- अखबार ने विराट पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अधिकारियों के बॉक्स में अश्लील भाषा का उपयोग किया।
- आस्ट्रेलियाई अखबार के मुताबिक विराट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब को गर्दन रेतने का इशारा भी किया था।
- अखबार में छपी खबर के अनुसार कोच अनिल कुंबले ने मैच के दौरान अधिकारियों के बॉक्स में गए थे।
- अखबार की खबर के मुताबिक इंटरनेशनल कोच को अधिकारियों के बॉक्स में जाने की मनाही होती है।
- गौरतलब है कि डीआरएस मामले में आईसीसी ने दखल देने से इनकार किया हुई।
यह भी पढ़ें: डीआरएस मामला: BCCI ने बदला अपना रुख, ICC में दर्ज़ शिकायत ली वापस
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए पुरानी भारतीय टीम ही है बेस्ट!