चौथे उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 में कल गुरुवार 23 फ़रवरी को चौथे चरण का मतदान किया जायेगा. ये मतदान प्रदेश के 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर किया जायेगा.
कल के चुनाव की ये हैं खास बातें-
- यूपी में चल रहे सात चरणों के 2017 विधानसभा चुनाव में कल चौथे चरण का मतदान किया जाना है.
- इस चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस रखी है.
- यही नही कल के मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं.
- यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि ये मतदान कल 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर किया जायेगा.
- इस चुनावी मैदान में कल 680 उम्मेदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.
- जिनका फैसला 18482166 मतदाता करेंगे.
- जिसमे 10031093 पुरुष मतदाता जबकि 8450039 महिला मतदाता शामिल हैं.
- गौरतलब हो कि तीन चरणों के मतदान में अब तक सबसे ज्यादा मतदान दुसरे चरण में किया गया है.
- ऐसे में ये देखना है कि कल के मतदान में कितने मतदाता अपना कीमती मत इन उम्मीदवारों को देते हैं.
- इस चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 11 उम्मीदवारों की उम्र 67 साल के पार है.
- इसमें चार उम्मीदवारों की उम्र तो सत्तर से 80 साल के बीच है.
- सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार सीपीआईएम के गया प्रसाद हैं.
- जिनकी उम्र करीब 78 वर्ष है.
- वहीं 74 साल के सीपीआई के लक्ष्मन सिंह चुनाव मैदान में उम्र के लिहाज़ से दूसरे नम्बर पर हैं.