उत्तर प्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे रैलियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती मुरादाबाद पहुंची हैं और जनसभा को संबोधित कर रही हैं.
अखिलेश यादव सरकार पर साधा निशाना:
- मायावती ने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है.
- साथ ही कहा कि बेदागी चेहरा बीएसपी को वोट दें.
- बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि सपा बदले की राजनीति करती है.
- मायावती ने कहा कि सपा सरकार ने जंगलराज कायम किया।
- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सबसे ज्यादा दंगे सपा सरकार में हुए हैं
- उन्होंने कहा कि सपा के लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे है.
- एसपी सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है.
- जनता के पैसो का दुरुप्रयोग हुआ है.
- सपा सरकार ने कोई काम नही किया है.
- बीएसपी की सरकार में कानून का राज होता है.
- प्रदेश में 500 छोटे बड़े दंगे हुए.
कांग्रेस पर बोला हमला:
- मायावती ने बीजेपी पर भी हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि गलत नीतिया कांग्रेस पर भारी पड़ी.
- साथ ही आरोप लगाया कि सियासी स्वार्थ के लिए हुआ गठबंधन.
- कांग्रेस अपनी गलत नीतियों की वजह से सब जगह से गायब हो चुकी है.
- एसपी-कांग्रेस व बीजेपी को वोट देकर आपना वोट खराब न करें.
- बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेंगी.
- मुलायम सिंह ने पुत्रमोह में शिवपाल का अपमान किया
- सरकार में आने पर प्रदेश में कानून व्यवस्था सही की जायेगी
- मायावती ने कहा कि अल्पसंख्यक अपना वोट खराब न करे.
- अपना वोट केवल बीएसपी को देना है.
बीजेपी पर भी साधा निशाना:
- मायावती ने बीजेपी पर भी हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किए.
- मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी के वादे हवा हवाई साबित हुए.
- सीएम के चेहरे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास सीएम का कोई चेहरा नही.
- पीएम मोदी ने नोटबंदी से पहले ही अपनी पार्टी और बड़े-बड़े पूंजीपतियों का पैसा बैंक में जमा करवा दिया था.
- बीजेपी में सीएम का चेहरा घोषित करने की हिम्मत नहीं.