उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 1 मार्च को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। अपने दौरे के तहत पीएम मोदी महाराजगंज और देवरिया पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।
देवरिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के मुख्य अंश:
- यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद छोटे किसानों का कर्ज माफ होगा,
- यह काम पहली मीटिंग में ही कर लिया जाएगा
- गन्ना किसानों का 22 हजार करोड़ बकाया था,
- मैंने 35 लाख किसानों का पैसा उनके खाते में सीधे भेजा
- बचे गन्ना किसानों का पैसा 120 दिनों में दे दिया जाएगा,
- आगे से 14 दिनों में पैसे का भुगतान होगा
- अब धन्ना सेठ तय नहीं करेगा गन्ना किसानों का क्या होगा,
- अब गन्ना किसान तय करेंगे धन्ना सेठ का क्या होगा?
- हम गन्ना से एथेनॉल निकालने का काम करेंगे, इससे किसानों को आर्थिक फायदा भी होगा
- यूपी सरकार बोलती है ‘काम बोलता है’, लेकिन उनकी ऑफिशयल वेबसाइट कह रही है, ‘कारनामे बोलते हैं’
- यूपी के ऑफिशयल वेबसाइट के मुताबिक, यूपी पिछड़े राज्यों में बिहार और ओडिशा से ही आगे है
- नोटबंदी के बाद सभी बोल रहे थे, देश विकास में पिछड़ जाएगा।
- लेकिन जब रिपोर्ट आया तो सब चुप हो गए
- रिपोर्ट में कहा गया, दुनिया में अगर कोई सबसे तेज गति से बढ़ने वाला देश है, तो वो है हिंदुस्तान
- दुनिया कह रही हिंदुस्तान आगे जा रहा, लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं देश पीछे जा रहा है
- देश ने हावर्ड से पढ़कर आने वालों को भी देखा और हॉर्डवर्क वालों को भी देख लिया
- यूपी में विकास के लिए यहां शांति का होना जरूरी है।
- आज यूपी में थाने सपा वालों के दफ्तर बन गए हैं, किसी भी गरीब की सुनवाई नहीं होती
- मेरी सरकार बनने के समय 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी,
- मैंने अब तक 13 हजार गांवों तक बिजली पहुंचा दिया। इसमें से 1500 गांव यूपी से थे