पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए राइफलमैन गमिल कुमार श्रेष्ठा को नम आंखों से दी अंतिम विदाई!
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (तंगहाल सेक्टर) में 19 अक्टूबर को पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए राइफलमैन गमिल कुमार श्रेष्ठा का पार्थिव शरीर मंगलवार को एयर इंडिया के विमान एआइ 433 से दोपहर बाद तीन बजकर 10 मिनट पर लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन पहुंचा। इस हमले में इसी केंद्र के हवलदार पद्म बहादुर श्रेष्ठ भी शहीद हुए थे। दोनों शहीदों ने गोरखा ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। गामिल नेपाल के और पदम बहादुर असम के निवासी थे।
हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल भवन के समीप मेजर हरीश विजेंद्रम और सेना के अन्य अधिकारियों तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमाडेंट सुब्रत झा, एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप, एडीएम प्रोटोकाल, एसपीआरए, सीओ फूलपुर ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर को 39 जीटीसी के जवान सेना के वाहन से लेकर गोरखा प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे। इस केंद्र पर 2017 में गामिल ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। केंद्र पर शव पहुंचने पर माहौल बहुत गमगीन हो गया।