हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य हो गया था. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा में आधार बना छात्रों के लिए मुसीबत अभिवाहक परेशान हो रहे हैं.
-
आधार को लेकर अभिभावक परेशान:
- 4388 रजिस्ट्रेशन सेंटर हैं प्रदेश में
- 50 हजार आवेदन आते हैं रोजाना
- 149 रजिस्ट्रेशन सेंटर हैं लखनऊ में
- 2 हजार आवेदन रोजाना आते हैं राजधानी में
- आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में काफी वक्त लगता है.
- इसमें जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर पर जमा करवानी होती है.
- सब ठीक रहने पर सामान्य रूप से कार्ड बनकर मिलने में कम से कम एक महीना लग जाता है.
आधार को बनाया था सरकार ने अनिवार्य:
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य हो गया था.
- परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा.
- फार्म भरने के दौरान ही अनिवार्य था आधार कार्ड गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, जो यूपी बोर्ड की परीक्षा आयोजित करता है, ने छात्रों को परीक्षा कार्ड भरने के दौरान अपने आधार कार्ड का विवरण भरने के लिए अनिवार्य कर दिया था.
- इससे पिछले साल की तुलना में 2018 में परीक्षा के लिए आने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट देखने को मिली.
- इसके साथ ही राज्य में कक्षा 9वें के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों को भी अपने आधार कार्ड को प्रदर्शित करना पड़ा.
- प्रशासन के अनुसार, परीक्षाओं में फर्जी नामांकन और फर्जीवाड़े को खत्म करने के लिए ऐसे कदम उठाए गए हैं.