एडीजी कानून व्यवस्था ने दिलाया कश्मीरी व्यक्तियों को सुरक्षा का दिया भरोसा
कश्मीरी युवक की पिटाई का मामला। मामले का संज्ञान लेते हुए कश्मीरी दोनों युवकों को ले जाया गया डीजीपी ऑफिस। डीजीपी ऑफिस में एडीजी जोन राजीव कृष्ण और एडीजी कानून व्यवस्था ने की दोनों व्यक्तियों से वार्ता ।
- एडीजी काननू व्यवस्था ने दिलाया कश्मीरी व्यक्तियों को सुरक्षा का दिया भरोसा।
दोबारा ऐसी घटना की पुनरावर्त्ति ना हो सभी अधिकारियों को जारी किए आदेश:: आनद कुमार
- फिर से दुकान लगाने की दी सलाह।
- एडीजी कानून व्यवस्था आनद कुमार का बयान।
- पूरी कार्रवाई की गई है जो विधिक मदद हो सकती है पुलिस द्वारा की जा रही है।
- चारों आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया है, 147, 153a, मेडिकल इंजरी के आधार पर भी धारा लगेगी।
- दोबारा ऐसी घटना की पुनरावर्त्ति ना हो सभी अधिकारियों को आदेश जारी किए गए है।
- पूरे प्रदेश में अलर्ट किया है इस तरह का कुप्रयास कोई न करे किसी को कानून हाथ मे लेने का अधिकार नही है।
- किसी भी दल से कोई भी ऐसी हरकत करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।]
जो कश्मीरी भाई यहाँ आते हैं उनका स्वागत: आनद कुमार
- जो कश्मीरी भाई यहाँ आते हैं उनका स्वागत है।
- आरोपी किसी भी ट्रस्ट या दल से हों हमारे लिए मायने नहीं रखता
- कोई किसी तरह का चोला धारण करके ऐसा करेगा तो कानून अपना काम करेगा ।
- ये पहली घटना है जो बहुत ही दुखद है
- अब्दुल नाइक, और मोहम्मद अफजल दोनो यहां हैं ।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें