मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि आगरा एक्सप्रेसवे पर आम नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेन्ट को और बेहतर बनाने के लिए शेष कार्यों को अगले 2 माह में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये. वहीँ अब आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की प्लानिंग पूरी हो चुकी है. यूपीडा 15 जनवरी से आगरा एक्सप्रेस-वे पर 570 रुपए टोल टैक्स वसूलेगा. आगरा जाने वाले चौपहिया वाहन देंगे टोल, अब दिल्ली तक 1020 रुपए टोल देना होगा. टोल प्रणाली आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लागू होगी.
मुख्य सचिव ने भी किया निरीक्षण
मुख्य सचिव ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा की व्यवस्था जल्द प्रारंभ हो. उन्होंने निर्देश दिये कि एक्सप्रेस-वे के किनारे की भूमि को हरित पट्टिका के रूप में विकसित करने के लिए वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ जन सुविधा केन्द्रों का निर्माण कराया जाये. यात्रियों को पेट्रोल व डीजल के पम्प, फूट कोर्ट, वाशरूम, ढ़ाबा सहित चिकित्सा आदि की सुविधायें उपलब्ध हो सकें. एक्सप्रेस-वे मार्ग पर आने वाले अवारा जानवरों को रोकने के लिए सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग का कार्य भी प्राथमिकता से कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है.
आगरा एक्सप्रेस-वे को लेकर बहस जारी
मुख्य सचिव ने एक्सप्रेस-वे के 224 किलोमीटर पर निर्माणाधीन जन सुविधा केन्द्र के परिसर में हेमचम्पा का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया. निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेन्सी एवं यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे. अखिलेश यादव ने सीएम रहते एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. उत्तर प्रदेश का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे 6 लेन का है जिसे 8 लेन का बनाने की योजना है. वहीँ इस सरकार ने भी आगरा एक्सप्रेस को लेकर वाहवाही बटोरने की कोशिश की और सपा और भाजपा में इसको लेकर लगातार बहस जारी है.