- आज कांग्रेस ने भारत बंद का आह्वान बुलाया है.
- इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया हैं.
- इसे विपक्ष की हताशा और निराशा करार देते हुए आरोप लगाया कि ये जनता को तबाह कर रही है.
- उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है.
- विकास की नई नई योजनायें आगे बढ़ रही हैं.
- [hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=4MVUafXEQc4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/cm-yogi-3.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
- लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गाँव, गरीब, महिलाओं,रोजगारों को दी जा रही है.
- ऐसे समय में हताश और निराश विपक्ष के पास कोई नेतृत्व नहीं है.
- कोई नीति नहीं है.
- जिनके पास आगामी कार्यों के लिए कोई रणनीति नहीं हैं,
- उस विपक्ष से इससे ज्यादा क्या उम्मीद की जाये.
- भगवान उनको सदबुद्धि दे कि वें सही मायने में विकास के मुद्दे पर सरकार के सहयोगी बने.
- लोकतंत्र में विपक्ष की जो भूमिका है, उसमें सकारात्मक बना रहे.
- नकारात्मकता लाएगा तो आने वाले समय में विपक्ष में बैठने लायक नहीं रह सकेगा.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]