भारत के मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर मे 3 दिसम्बर सन् 1984 को एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना हुई थी. जिसे भोपाल गैस कांड, या भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है. भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से अचानक एक रात ज़हरीली गैस का रिसाव होना शुरू हो गया था. जिसने लगभग 15000 से अधिक लोगो की जान ले ली थी. इसके अलावा बहुत सारे लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए थे.
क्या था कारण :
- भोपाल गैस काण्ड में मिथाइलआइसोसाइनाइट (मिक) नामक जहरीली गैस का रिसाव हुआ था.
- बताया जाता है की इस गैस का उपयोग कीटनाशक बनाने के लिए किया जाता था.
- परंतु २ दिसंबर की रात अचानक इस गैस का रिसाव होना शुरू होगया था.
- जिसके चलते मरने वालों की संख्या 2,259 पहुच गयी थी.
- परंतु मध्यप्रदेश की तत्कालीन सरकार ने 3,787 की गैस से मरने वालों के रुप में पुष्टि की थी.
- अन्य अनुमान बताते हैं कि 8000 लोगों की मौत तो दो सप्ताहों के अंदर हो गई थी.
- इसके अलावा अन्य 8000 लोग तो रिसी हुई गैस से फैली संबंधित बीमारियों से मारे गये थे.
- 2006 में सरकार द्वारा एक शपथ पत्र दाखिल किया गया था.
- इस शपथ पत्र में माना गया था कि रिसाव से करीब 558,125 सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं.
- साथ ही आंशिक तौर पर प्रभावित होने की संख्या लगभग 38,478 थी.
- 3100 तो बुरी तरह प्रभावित हुए एवं पूरी तरह अपंगता के शिकार हो गये.
……………………………………………………………………………….
Web Title : bhopal gas tragedy : photos depicting 32 years of pain,suffering
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..