उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. आगामी चुनाव में भय मुक्त वातावरण बनाने और प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है.ऐसे में यूपी के गाजीपुर में आज बसपा प्रत्याशी ने आचार संहिता के उल्लंघन की अनदेखी का जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.
समाजवादी एम्बुलेन्स और ई रिक्शा स्लोगन के साथ खुले आम घूम रहे
- यूपी में आगामी चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है.
- ऐसे में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन काफी सख्त रुख अपनाए हुए है.
- लेकिन यूपी के गाजीपुर में बसपा प्रत्याशी संतोष यादव ने जिला प्रशासन पर आचार संहिता के उल्लंघन की अनदेखी करने का गंभीर आरोप लगाया है.
- इसके अलावा बसपा के सदर गाजीपुर के प्रत्याशी संतोष यादव ने ये भी कहा कि जिला प्रशासन हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है
- संतोष का कहना है कि सपा सरकार की योजनाओं में बँटे ई रिक्शा खुले आम स्लोगन के साथ घूम रहे हैं.
- वहीं समाजवादी एम्बुलेन्स भी सरकारी अस्पतालों में जस की तस ड्यूटी पर लगी हुई हैं.
- लेकिन प्रशासन के लोग हमारी गाड़ियों पर से झंडे बैनर उतरवा रहे है यहां तक कि कार्यकर्ताओं के गाड़ियों पर लगे स्टीकर को भी जबरिया हटवाया जा रहे हैं.
- बसपा प्रत्याशी ने आरोप लगते हुए कहा कि अधिकारी इस तरह का सौतेला व्यवहार सपा सरकार के दबाव में आकर कर रहे हैं.
अपने घर की रोजी रोटी चला रहे ई रिक्शा चालक
- समाजवादी ई रिक्शा चालकों की मानें तो उन्हें प्रदेश सरकार ने ये ई रिक्शा अपने घर की रोजी रोटी चलने और उनके बच्चों का पेट भरने के लिए दिया गया है.
- ई रिक्शा चला कर ये लोग खुश हैं की इन्हें पेट भरने के लिए किसी के आगे हाथ नही फैलाना पड़ता है.
- ई रिक्शा चालकों का ये भी कहना है कि समाजवादी झंडे के रंग में चल रहे वाहनों से चलता फिरता समाजवादी प्रचार आचार संहिता में विपक्षी प्रत्याशियों और पार्टियों की आंखों में चुभ रहा है.
- हालांकि इसमामले को लेकर प्रशासन भी थोड़ा असमंजस में है.
- गाजीपुर के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि ई रिक्सा पर से हमने नेताओं का फोटो तो हटवा दिया है.
- लेकिन ये गाड़ियां सरकारी योजनाओं के नाम से चल रही हैं.
- उन्होंने कहा कि इस पर हमने निर्वाचन आयोग से गाईड लाईन मांगी है.
- निर्वाचन आयोग का जैसा आदेश आएगा वैसा ही अनुपालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :ओवैसी का आज सहारनपुर दौरा, जनसभा को किया संबोधित!