बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र में उपस्थिति के बाद नई दिल्ली में मीडिया से बात की, जिसमें उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है।
सरकार चर्चा से भाग रही है:
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र से पहले नई दिल्ली में मीडिया से बात की।
- मीडिया से बातचीत के दौरान मायावती ने एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है।
- मीडिया से बातचीत में मायावती ने कहा कि, नोटबंदी से देश के गरीब तबके को सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है।
- उन्होंने आगे कहा कि, नोटबंदी का यह फैसला बिना तैयारी और जल्दबाजी में लिया गया है।
- मायावती ने आगे कहा कि, नोटबंदी पर चर्चा से सरकार भाग रही है।
गुजरात में अमित शाह के कालेधन को दबा दिया गया:
- मायावती ने आगे कहा कि, गुजरात में अमित शाह के कालेधन के मामले को दबा दिया है।
- गौरतलब है कि, गुजरात के एक व्यक्ति ने हाल ही बड़ी रकम को अघोषित रकम के तहत प्रस्तुत किया था।
- जिसके बाद इस धन को अमित शाह के होने की अफवाह फैलाई गयी थी।
- उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोटबंदी से सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति कर रहे हैं।