[nextpage title=”akhilesh” ]
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शादी की आज 17वीं साल गिरह है। सीएम और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव की शादी 24 नवंबर 1999 को हुई थी। हालांकि दोनों के पारिवारिक बैकग्राउंड में कोई मेल नहीं था। डिम्पल से शादी के महज तीन महीने बाद ही अखिलेश फरवरी 2000 में सांसद चुने गए थे। पिछले कार्यक्रम में अखिलेश ने स्वीकार करते हुए कहा था कि उनके साथ डिम्पल मजबूती से खड़ी रहती हैं और वह उनकी जिंदगी में बहुत भाग्यशाली बनकर आईं हैं। डिम्पल से शादी के बाद से सीएम को एक से बढ़कर एक मुकाम हासिल होते चले गए। अखिलेश राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं।
ऐसे हुआ था दोनों में प्यार
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh” ]
- सीएम अखिलेश और डिम्पल यादव की मुलाकात एक फ्रेंड के रूप में हुई थी।
- उस समय 25 साल के अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से एन्वॉयरमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री लेकर लौटे थे।
- वहीँ 21 साल की डिम्पल लखनऊ विश्व विद्यालय से कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं।
- दोनों की मुलाकात के बाद नजदीकियां। दोनों ने अपने घर में शादी का प्रस्ताव रखा पहले घरवाले तैयार नहीं लेकिन बाद में दोनों की शादी करवा दी गई।
- बढ़ीं दोनों के परिवार के बैकग्राउंड और शौक एक दम अलग थे और पारिवारिक बैकग्राउंड बिल्कुल अलग थे।
- अखिलेश और डिम्पल का कोई मेल नहीं था।
- डिम्पल तीन बहनों में दूसरे नंबर की हैं उनके पिता सेना में कर्नल थे।
- डिम्पल शांत स्वभाव की हैं उन्हें घुड़सवारी और पेंटिंग का शौक है तो उनके पति को अमेरिकन रॉक बैन्ड और फुटबॉल बहुत पसंद है।
[/nextpage]